उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा कॉम्पलेक्स द्वारा ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को लोकेशन हेड आरपी दशोरा के मुख्य आतिथ्य में ग्राम सिन्देसरखुर्द के 5 एवं गांव शिवपुरा के 5 बीपीएल परिवारों को स्वरोजगार हेतु प्रत्येक लाभान्वित परिवार को सिरोही नस्ल की 5 बकरियां रेलमगरा तहसील के खड़बामनिया पंचायत के शिवपुरा गांव में बकरी वितरण की गई। साथ ही प्रत्येक गांव में उन्नत नस्ल का 1 बकरा दिया गया।
प्रोजेक्ट में कुल 50 बकरियां व 02 बकरे का वितरण हिन्दुस्तान जिंक के सी.एस.आर. कार्यक्रम के तहत व बॉयफ संस्थान के सहयोग से किया गया। ग्राम खड़बामनियां के सरपंच श्री जवाहर जाट, ग्राम राजपुरा के सरपंच अम्बालाल सालवी, कुरज पूर्व सरपंच अरूण बोहरा, राजपुरा के पूर्व सरपंच चतरसिंह राजावत, सिन्देसर खुर्द के बद्रीलाल जाट, शोभा लाल जाट, बालूराम नायक आदि ग्रामीण उपस्थित थे ।
लोकेशन हेड आरपी दशोरा ने बताया कि कंपनी ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत इकाई के पास स्थित आस-पास के गांवों में कृषि, पशुपालन, षिक्षा, निशुल्क चिकित्सा व इन्फ्रास्ट्र्क्चर के कार्य कर रहे हैं। परियोजना से 10 बीपीएल परिवार लाभान्वित होंगे। उनके जीविकापार्जन हेतु स्वरोजगार प्राप्त कर स्वावलम्बी बनगें। श्री अरविन्द सिंह बेदी महाप्रबन्धक प्रशासन ने आश्वास्त किया कि हम विकास के कार्यक्रम कर रहे हैं व आगे भी करते रहेंगे। सीएसआर राजपुरा दरीबा के बीएल सुखवाल, एसएन टेलर व कॉर्डिनेटर भैरूलाल जाट, किशनलाल गाडरी, बायफ संस्था के कार्यक्रम समन्वयक एचबी पांचाल व ग्रामीण उपस्थित थे।