उदयपुर। ढाका में आयोजित होने वाली रोटरी कान्फॅ्रेस में रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि रूप में भाग लेने के लिए रोटरी क्लब उदयपुर के वरिष्ठ सदस्य एंव पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, वीना सिंघवी आज बांग्लादेश के लिए रवाना हुए। इससे पूर्व रोटरी क्लब उदयपुर की ओर से रोटरी बजाज भवन में सिंघवी दंपती को भावभीनी विदाई देकर शुभकमनाएं दी।
रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष डॉ.बी.एल.सिरोया ने बताया कि यह शहर के रोटरी क्लबों के लिए प्रथम अवसर है जब किसी रोटरी सदस्य को रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि के तौर पर नामित किया गया है। रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष गैरी हुआंग एंव प्रथम महिजला मेडम कौरिना के प्रतिनिधि के रूप में अपनी इस यात्रा के दौरान सिंघवी ढाका, सिलेट एवं चिंटागोग के विभिन्न रोटरी क्लबों के साथ सेवा कार्यो पर विचार विमर्श के साथ ही दोनों देशों के बीच संयुक्त सेवा कार्यो की योजनाएं निर्धारित करेंगे। सिंघवी 27 फरवरी को बांग्लादेश के वित्त मंत्री ए.एम.ए. महीद के साथ दोनों देशों के बीच सेवा कार्यो एंव आपसी समन्वय पर चर्चा करेंगे।
इससे पूर्व सोमवार को क्लब की ओर से सिंघवी का क्लब अध्यक्ष डॉ. बी.एल.सिरोया, सचिव डॉ. नरेन्द्र धींग, पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, यूएस चौहान, पदम दुगड़, अध्यक्ष मनोनीत गजेन्द्र जोधावत, दीपक मेहता, हेमन्त मेहता, मुनीष गोयल, डॉ. एके गुप्ता, तेजसिंह मोदी एवं निदेशक मंडल के सदस्यों ने उपरना ओढ़ाकर भावभीनी विदाई दी गई।