उदयपुर। लायन्स क्लब हाड़ारानी के आतिथ्य में लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के रिजन फस्र्ट की रिजन कॉन्फ्रेन्स-उत्कर्ष रिजन चेयरमेन डॉ. सुषमा जोशी की अध्यक्षता में शिल्पग्राम स्थित दर्पण सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें 10 क्लबों ने वर्ष पर्यन्त किये गये सर्वश्रेष्ठ सेवा कार्यों के फलस्वरूप 65 से अधिक अवार्ड जीते।
मुख्य अतिथि रविन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.डी.पी.सिंह,विशिष्ठ अतिथि प्रान्तपाल अनिल नाहर,उप प्रांतपाल द्वितीय अरविन्द चतुर तथा मुख्य वक्ता वीके लाडिया थे। डॉ. डीपी सिंह ने कहा कि शहर और विशेषकर सार्वजनिक चिकित्सालय में मेडिकल सेवा क्षेत्र में लायन्य क्लबों ने समाज सेवा में एक मुकाम हासिल किया गया है। स्थानीय चिकित्सालय में बहुत से जनसेवा के स्थायी प्रोजेक्टों के लिए आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि प्रांतपाल अनिल नाहर ने संभागीय अध्यक्ष कार्यशैली के साथ-साथ संभाग के सभी लायन्स क्लबों द्वारा किये गये सेवा कार्यो की प्रश्ंासा की। इस अवसर पर नाहर ने डॉ. सुषमा जोशी को बेहतर कार्यशैली के लिए लायन्स अतंराष्ट्रीय का प्रशंसा पत्र एवं पिन प्रदान की। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता पूर्व प्रान्तपाल वी.के.लाडिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए उस पर कड़ी नजर टिकायें रखें। अधिवेशन में उदयपुर व आस-पास के 300 लायन्स सदस्यों ने भाग लिया। समारोह में 10 लायन क्लबों लायन्स क्लब उदयपुर, लायन्स क्लब हाडारानी, लायन्स क्लब एलिट, लायन्स क्लब अमन, लायन्स क्लब मेवाड़ गौरव, लायन्स क्लब नीलाजंना, लायन्स क्लब डिवाईन, लायन्स क्लब एकलिंगजी, लायन्स क्लब श्रीनाथद्वारा व लायन्स क्लब फतहनगर को तथा व्यक्तिगत स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्यो के लिए लायन्स सदस्यों को 65 से अधिक अवार्ड दिये गये।