IIMU का उदयपुर लीप डे 28 को
उदयपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर और साहित्य अकादमी के तत्वावधान में उदयपुर लीप डे लिटफेस्ट 28 फरवरी को होगा। संस्थान की साहित्य की तरफ जागरूकता को इंगित करता ये कार्यक्रम कला , साहित्य और फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियों को आमंत्रित करता है।
कार्यक्रम के दो चरण पहले ही से हो चुके है। पहले चरण में प्रसिध लेखक आश्विन संघी , रश्मि बंसल और राजीव मेनन ने भारतीय संस्कृति मे नये लेखन के चरणो पर अपने विचार व्यक्त किए थे। पिछले साल दूसरे चरण मे विद्या राव , निखिल सचान, चेतन महाजन और सिधार्थ ने भावों की यात्रा पर चिंतन किया।
इस साल कार्यक्रम को नयी उचाईयों पे ले जाते हुए, कार्यक्रम मे मशहूर नृत्यांगना और पद्मभूषण मल्लिका साराभाई, प्रसिध गायक और कलाकार पीयूष मिश्रा जी पहले सेशन में अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम का दूसरा चरण लेखन के उपर होगा जिसको हिन्दी की लेखिका अनु सिंह चौधरी और लेखिका गीति चंद्रा सुशोभित करेंगे। तीसरा सेशन व्यंग्य एवं हास्य के झरोखे से होगा। जिसमे फेकिंग न्यूज़ के संस्थापक राहुल रौशन और एमोशनल फूल्स के संस्थापक संदीप झा होंगे। इस साल का मुख्य विषय ब्यूटी इनकेयास होगा |
इस साल के प्रमुख स्पॉन्सर साहित्य अकादमी, एजुकेशन पार्ट्नर आर्या पब्लिकेशन्स , निरंजन पब्लिकेशन्स, अशोका सिनेमा होंगे। नेशनल बुक ट्रस्ट ने भी कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया है। संस्थान इस कार्यक्रम को काफ़ी बड़े स्तर पे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।