उदयपुर। उदयपुर लेकसिटी प्रेस क्लब में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव रविवार को हुए जिसमें पत्रकार प्रतापसिंह राठौड़ विजयी रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ओम पूर्बिया को 61 मतों से पराजित किया। प्रमोद गौड़ तीसरे स्थान पर रहे।
कुल 129 मतों में से 93 प्रतिशत मतदान हुआ और 120 पत्रकारों ने अपने मतों का प्रयोग किया। प्रताप को कुल 86 मत मिले जबकि ओम को 25 और प्रमोद गौड़ मात्र 8 मत प्राप्त हुए। एक मत ख़ारिज हुआ। मतदान की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण व्यास और चुनाव संयोजक रफीक पठान ने सुबह 10 बजे नामांकन के साथ शुरू की। प्रताप सिंह राठौड़, ओम पूर्बिया, प्रमोद गौड़ और संदीप कुमावत ने नामांकन लिए। 10 से 11 के बीच नामांकन दाखिल करने के समय के बीच प्रताप, ओम और प्रमोद ने नामांकन दाखिल किये संदीप कुमावत को प्रस्तावक और समर्थक नहीं मिलने की वजह से वे नामांकन दाखिल नहीं कर पाए। 11 से 11.30 नामांकन जाँच एवं वापस लेने का समय रखा गया था । तीनों प्रत्याशियों में से किसी प्रत्याशी ने नामांकन वापिस नहीं लिया। 12 बजे से 1.30 बजे तक मतदान हुआ। प्रेस क्लब में भारी उत्साह के साथ सभी 120 पत्रकारों ने मतदान किया। इसके बाद मतगणना शुरू हुई जिसके बाद चुनाव अधिकारी अरुण व्यास ने प्रतापसिंह राठौड़ की 61 वोटों से जीत की घोषणा की। जीत के बाद पत्रकार साथियों ने प्रतापसिंह राठौड़ को मालाओं से लाद दिया।
प्रताप ने क्लब को परिवार बताते हुए कहा कि यहां किसी की हारजीत नहीं है। क्लब के सभी सदस्य एक ही छत के नीचे एकजुट हैं। प्रताप ने पत्रकार वेलफेयर के लिए खुद को प्रतिबद्ध बताते हुए कहा कीकि वह सही के साथ हर वक़्त हर समस्या और हर काम में आगे रहेंगे । सबको साथ लेकर चलना ही उनका मुख्य ध्येय है।