छह नई समितियां गठित
उदयपुर। आखिरकार लम्बें इंतजार के बाद नगर निगम में समितियों का गठन हो गया। इस बार छह नई समितियां गठित की गई हैं। प्रशासनिक एवं अपराधों का शमन समिति महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने अपने पास रखी हैं।
प्रशासनिक (कार्यकारी समिति) में चन्द्रसिंह कोठारी, वित्त समिति में खान चन्द मंगवानी, स्वास्थ्य एवं सेनीटेशन समिति में ओम प्रकाश चित्तोडा, भवन अनुमति समिति में हंसा माली, निर्माण समिति में पारस सिंघवी, गन्दी बस्ती सुधार समिति में सत्यनारायण मोची, नियम एवं उपविधि समिति में रेखा चौहान, अपराधों का शमन एवं समझौता समिति में चन्द्रसिंह कोठारी, गैराज एवं वाहन संधारण समिति में लोकेश द्विवेदी, प्रकाश व्यवस्था समिति में महेश त्रिवेदी, राजस्व समिति में नाना लाल वया, सांस्कृतिक एवं खेलकूद समिति में जगदीश मेनारिया, उद्यान समिति में भगवान खारोल विरासत संरक्षण में मंदाकिनी धाबाई जल वितरण व्यवस्था समिति में रेहाना जर्मनवाला, स्वर्ण जयन्ति रोजगार प्रबन्धन समिति में राकेश पोरवाल, गोशाला-धर्मादा प्रबन्धन समिति में रमेश चन्देल अतिक्रमण निरोधक समिति देवेन्द्र जावलिया, आपदा प्रबन्धन, फायर ब्रिगेड सहायता समिति में वेणीराम सालवी, पुस्तक-वाचनालय समिति में बाबूलाल कटारा, नगर आयोजना एवं सौन्दर्यकरण समिति में तेजेन्द्रधसिंह रोबिन अध्ययक्ष मनोनीत किए गए।