उदयपुर। सोसायटी फॉर माइक्रोवायता रिसर्च एंड इंटीग्रेटेड मेडिसिन की भींडर और कानोड़ इकाइयों से पधारे सदस्यों ने सत्यफनारायण चौबीसा और मोड़ सिंह गौर के नेतृत्व में इस वर्ष भी लोहे की होली जलाने का निर्णय किया।
सोसायटी सचिव डॉ. वर्तिका जैन ने बताया कि उदयपुर शहर में भी सोसायटी सेमल सरंक्षण अभियान के तहत सेमल वृक्ष को बचाने को प्रयासरत है और सोसाइटी के जागरूक सदस्य आसपास के क्षेत्रों में भी सेमल वृक्ष के स्थान पर लोह-स्तम्भ पर होली जला कर इस महत्वपूर्ण औषधीय वृक्ष को बचाने में सहयोग कर रहे हैं। सोसायटी सदस्य डॉ एस. के. वर्मा, इन्दर सिंह राठौर, गिरधारी लाल सोनी, जगदीश सोनी, ओमप्रकाश वैष्णव, लोकेश प्रजापत, ओमकार लाल शर्मा आदि उपस्थित थे और सभी ने सामूहिक रूप से लोहे की होली जलाने की रुपरेखा तैयार करने में सहयोग दिया।