“स्वस्थ उदयपुर स्वस्थ भारत” अभियान में राठौड़ों का गुड़ा एवं भुवाणा में चिकित्सा शिविर
उदयपुर। उदयपुर जिले के बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के उद्देश्य से शुरू किए गए “स्वस्थ उदयपुर स्वस्थ भारत“ कार्यक्रम के तहत उदयपुर के बडगांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
शिविर में पीएमसीएच के फिजीशियन डॉ. एसएस गुप्ता, डॉ. दिनेश भटनागर, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि भाटिया ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय राठौड़ों का गुडा़, लोयरा एवं सीडलिंग स्कूल भुवाणा के लगभग 165 छात्र-छात्राओं सहित 380 व्यक्तियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर सभी सामान्य जांचे की गई एवं दवाईयां निःशुल्क दी गई। गौरतलब है कि पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल सरकार के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है।