उदयपुर। शहर में विभिन्न संस्थाओं, निजी संगठनों की ओर से रंगों का पर्व धुलेण्डी धूमधाम से मनाया गया। सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर रंगों से सराबोर कर दिया वहीं खूब मौज मस्ती की।
देवेन्द्र महिला मण्डल द्वारा आज देवेन्द्र धाम में सदस्यों के संग होली पर्व गुलाल-अबीर के साथ मनाया। मण्डल की अध्यक्ष सुधा भण्डारी ने बताया कि सभी महिलाएं पीलियां एवं फागनिया पहनकर आईं और ढोल बजा कर होली पर्व की शुरूआत की। सदस्याओं ने हाऊजी खेली। मण्डल की महामंत्री ममता रांका ने बताया कि हाऊजी सहित अनेक प्रतियोगिता की विजेताओं निर्मला बडाला, संध्या नाहर ने पुरूस्कार जीते। इस अवसर पर सदस्याओं ने नृत्य एंव गीत प्रस्तुत किये।
बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारियों का संयुक्त होली मिलन समारोह बार सभागार में हुआ। बार अध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल एवं महासचिव कैलाश भारद्वाज ने जिला एवं सेशन न्यायाधीश पंकज भण्डारी व अतिथियों का उपरणा ओढा़ स्वागत किया।
कार्यक्रम में कल्पित जैन, मोहम्मद शरीफ छींपा, भरत वैष्णव, निमेष भटृ, अर्जुन उपाध्याय एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज भण्डारी, मेघना जैन आदि ने होली से संबंधित लोक गीत, गीत, कविता आदि ने प्रस्तुत किए। लोक कलाकार भैरव कला सदन के मदन दमामी ने होली से संबंधित गीत गाकर समा बांधा।
महावीर विद्या मंदिर में होली मिलन समारोह व अभिभावक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत होली-मिलन समोरोह व अभिभावक खेलकूद प्रतियोगिता सुई-धागा, गायन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संस्थापक डॉ. हिम्मत लाल वया ने किया गया। छात्रों ने गुलाल से तिलक लगाकर होली मनाई।