सुविवि और पेसिफिक का साझा आयोजन
उदयपुर। आठवें दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालयों के उत्सव में भारत सहित सभी सार्क देशों के विश्वविद्यालय सहभागिता करेंगे। उत्सव में नई दिल्ली में स्थापित दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय पहली बार भाग लेगा। उद्घाटन समारोह में इस अवसर के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया एक सौहार्द गीत भी लोकार्पित किया जाएगा।
कुलपति प्रो. इन्द्रवर्धन त्रिवेदी व पेसिफिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीपी शर्मा ने बताया कि 7 से 11 मार्च तक भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा मोहनलाल सुखाड़िया और पेसिफिक विश्वविद्यालय के तत्वावधान में होने वाले उत्सव में 6 देशों के लगभग 75 विश्वविद्यालय भागीदारी करेंगे। उद्घाटन शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में होगा। बांसवाड़ा निवासी गजेन्द्र पंडया ने दक्षिण एशियाई देशों में सौहार्द के लिए एक गीत रचना तैयार की है, जिसको उद्घाटन समारोह में लोकार्पित किया जाएगा। एक मार्च पास्ट भी 7 मार्च को होगा, जिसमें सभी विद्यार्थी फतहसागर से शुरू कर नगर के मुख्य मार्ग पर होते हुए विश्वविद्यालय सभागार पहुंचेंगे।
प्रतियोगिताएं और अन्य आयोजन पेसिफिक विश्वविद्यालय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय सभागार, बागोर की हवेली आदि स्थानों पर होंगे। 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर एक महिला सशक्तिकरण विषयक संगोष्ठी होगी और इसी दिन अपराह्न एक खादी फैशन शो आयोजित किया जाएगा। 9 मार्च को कौशल विकास उन्नयन पर एक संगोष्ठी भी रखी गई है, जिसमें सहभागी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी और विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे।
सहभागी विद्यार्थियों को उदयपुर की सांस्कृतिक विरासत से परिचित करवाने के लिए सिटी पैलेस, सिटी पैलेस संग्रहालय, बागोर की हवेली, पिछोला, मोतीमगरी, हल्दी घाटी आदि स्थानो का भ्रमण करवाया जाएगा। उत्सव के दौरान फेस पेंटिंग, लोक नृत्य, पांरपरित फैशन शो, स्पॉट फोटोग्राफी, फिल्म मेकिंग एकांकी अभिनय, क्षेत्रीय और शास्त्रीय नृत्य, हिन्दी अंग्रेजी वाद-विाद, लोक संगीत, विरासत एवं संस्कृति प्रश्नोत्तरी, मूकाभिनय, सुगम एक और समूह गायन, वाद्य-वाद आदि प्रतियोगिताएं होंगी। उत्सव के दौरान पश्चिम भारत सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। इसके अतिरिक्त अन्य कई सांस्कृतिक आयोजन होंगे। उत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 11 मार्च को 2 बजे पेसिफिक विश्विद्यालय उदयपुर में आयोजित होगा। सहभागी विद्यार्थी पौधरोपण भी करेंगे।