उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा कॉम्प्लेक्स नें 44 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह को पूरे उत्साह से मनाया। जिसका समापन समारोह 4 मार्च को आयोजित किया गया। समापन पर सुरक्षा नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न संविदाकारों ने अपनी टीमों सहित सुरक्षा संदेश नुक्कड से प्रस्तुत किए।
नुक्कड़ नाटकों का सभी नें करतल ध्वनि से सराहना की। समापन समारोह में कॉम्प्लेक्स के लोकेशन हेड राजेन्द्र दशोरा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं संविदाकार कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे। उल्लेलखनीय है कि सुरक्षा सप्ताह के दौरान 23 से 28 फरवरी तक विभिन्न प्रतियोगिताऔं निबंध, स्लोगन, पोस्टर, सुरक्षा मॉडल, प्राथमिक चिकित्सा, सुरक्षित श्रमिक, सुरक्षित अधिकारी आदि का आयोजन किया गया।
सड़क सुरक्षा के लिए गांधीगिरी की गई जिसमें दरीबा के विभिन्न चौराहों पर आते-जाते वाहन चालकों को रोक कर उन्हे सुरक्षात्मक वाहन चालन का महत्व समझाया गया। दुपहिया वाहन चालकों को क्रेष हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित किया गया एवं चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने का संकल्प दिलाया गया, साथ ही उन्हे फूल एवं गुलदस्ते भेंट किऐ गऐ।
28 फरवरी को स्वच्छ दरीबा अभियान की षुरुआत की गई जिसमें हिन्दुस्तान जिंक व संविदाकारों की ओर से स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया। दरीबा के सभी स्थानों को विभिन्न खण्डों में विभाजित कर हर खण्ड की सफाई के लिए स्वंय सेवकों को जिम्मा दिया गया। निवासियों ने भी अभियान को सफल बनाने हेतु बढ-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने-अपने क्षेत्र को साफ रखने का बीडा उठाया।
4 मार्च को ‘‘रन फॉर सेफ्टी का आयोजन किया गया जिसमें धावकों ने भाग लेकर सुरक्षा जाग्रति फैलाने का कार्य किया। 5 कि.मी. का मेराथन मार्ग सुरक्षा नारों तथा तालियों से गूंज उठा। लोकेशन हेड की अगुवाई में सभी वरिष्ठ अधिकारीयों, मजदूर संघ के पदाधिकारीयों तथा धावकों ने लगभग 5 किमी की दौड़ उत्साह से पूरा किया। पूरे मार्ग पर डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों तथा जिंक व संविदाकार कर्मचारियों ने वालंटियर के रुप में धावकों को प्रषंसनीय सेवाऐं दी। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के पूरे कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया एवं सुरक्षित रहने तथा दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखनें का संकल्प उठाया।