उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में होली स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गीत, संगीत, नृत्य, कविता व नाटिका के मंचन से समारोह हास्य के ठहाकों से गूंज उठा।
क्लब अध्यक्ष डॉ. बीएल सिरोया ने बताया कि समारोह के प्रारम्भ में परमेश्वर धर्मावत ने कविता ‘बहती इन आंखों से रहम तो कर लो, प्यार के इस हार को अब तो पहन लो..’, आरके सुखवाल ने गीत ‘मैंने तेरे लिये ही सात रंग के सपनें चुनें..’, देवांश एवं सांघवी गुप्ता ने ‘जय-जय शिवशंकर कांटा लगे न कंकर..’ ने गीत पर नृत्य, शोभा जैन ने राजस्थानी गीत ‘फागण आयो रे रंगीला फागण गाओं रे..’, शारदा तलेसरा ने ‘म्हारा भेल भंवर रा फागणयों..’ गीत पर नृत्य, डॉ. प्रदीप कुमावत ने गीत ‘मौसम है सुहाना-सुहाना..’, गिरिराज शर्मा ने ‘छोटी सी उम्र में लग गया रोग, कहते हे लोग, मैं मर जाऊंगी..’, गीत पर नृत्य,उर्वशी सिंघवी ने गीत ‘ढफली वाले ढफली बजा..’, कांता जोधावत ने ‘ओ है पिया,उडऩे लगा क्यूं..’ गीत पर नृत्य, निराली जैन ने गीत ‘जिंदगी हंसने गाने के लिये है पल दो पल..’, सांघवी गुप्ता एंव प्रियांशु गुप्ता ने गीत की प्रस्तुति देकर तथा विजयलक्ष्मी बंसल एंव उनकी टीम सरला बांठिया व बेला जैन ने ‘ऐसा भी होता है क्या’नामक नाटिका का मंचन कर सभी को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया।
कार्यक्रम संयोजक डीपी धाकड़ ने बताया कि पुरुषों के लिये पारम्परिक वेशभूषा एवं महिलाओं के लिए श्रेष्ठ फागणिया प्रतियोगिता हुई जिसमें सुशील बांठिया एवं एनसी बंसल तथा महिलाओं में श्रीमती राकेश माहेश्वरी विजेता रही। बीएल मेहता, डीपी सोमानी, दीपक मेहता, सुशील बांठिया, शान्ता सिरोया, स्नेहलता सहलोत, आरवी पारीख, अंजना जैन, पुष्पा कोठारी, अध्यक्ष निर्वाचित गजेन्द्र जोधावत, हेमन्त जैन, पदम दुगड़, लालसिंह सिंघवी, अंजुला धाकड़, आशा कुणावत, श्रीमती मुनीष गोयल ने प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया।