कांग्रेस ने कहा, हमारी घोषणा को पहनाया अमली जामा
उदयपुर। राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया। बजट को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं वहीं विशेषज्ञों ने इसे विकासोन्मुखी बताते हुए भावी पीढ़ी का बजट बताया।
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि यथार्थ का बजट है। धरातल पर काम कैसे हो इसको बताया है। कांग्रेस ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति बद से बदतर की, उसको पटरी पर लाने यह बजट सुधार का कार्य करेगा। प्रत्येक जिले को कुछ न कुछ दिया है। पूर्व विधानसभाध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि बजट में गांव, गरीब, किसान आम आदमी सहित हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा है। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, पूर्व महापौर रजनी डांगी ने इसे सुधारों वाला बजट बताते हुये इसे समाज के अंतिम व्यक्ति के हितों को साधने वाला बजट बताया।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तनवीरसिंह कृष्णावत ने कहा कि बजट में युवा उद्यमियों के लिए जहां इंक्यूबेटर की स्थापना का प्रस्ताव दिया गया है वहीं बिजली कंपनियों पर कर्जे को कम करने के लिए सोलर ऊर्जा पार्क की स्थापना भी की जाएगी। डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट की स्थापना से छोटे छोटे पर्यटन स्थलों को बढ़ावा मिलेगा। बाहरी निवेश आने से भी आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा जिसका भी लाभ किसानों को मिलेगा। रिसर्जेंट राजस्थान से बाहरी निवेश के साथ युवा उद्यमियों को आगे आने का मौका मिलेगा। पूर्व देहात महामंत्री रोशनलाल जैन, वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने राजस्थान की जनता के आर्थिक स्वावलंबन को फिर से उंचाईयों पर ले जाने और महंगाई को सफलता पूर्वक रोकने में सफल बताया। भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मनारायण जोशी व विजयप्रकाश विप्लवी ने बजट को विकासोन्मुखी, लोककल्याणकारी बजट बताया है । बजट में हर वर्ग को राहत व सुविधा देने का प्रयास है ।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रघुवीरसिंह मीणा, देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली, सचिव देवेन्द्रसिंह शक्तावत, कमल चौधरी, कौशल नागदा आदि ने कहा कि बजट में युवाओं, महिलाओं तथा मध्यम वर्गीय लोगों के लिए कुछ भी ध्यान नही रखा गया है। बजट में 15 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा करने वाली सरकार द्वारा नई नियुक्तियों एवं नई भर्तियों के बारे में कोई घोषणा नही की गई सिर्फ प्रशिक्षण दिलाने की घोषणा की गई परन्तु प्रशिक्षण के बाद रोजगार सृजन के बारे में बजट में जिक्र नही किया गया। नवगठित पंचायत समितियों एवं पंचायतों में सिर्फ फर्नीचर का प्रावधान किया गया। मेवाड़ से भारी बहुमत मिलने के बाद भी सरकार द्वारा मेवाड के महत्वपूर्ण आयड नदी संरक्षण, एलिवेटेड रोड, ट्राईबल यूनिवर्सिटी, देवास परियोजना हेतु कोई राशि स्वीकृत नही कर मुख्यमंत्री द्वारा मेवाडवासियो की भावनाओ का अपमान किया गया। इस बजट में पूंजीपतियो एवं बडे उद्योगपतियो का ध्यान रखते हुए मध्यम वर्गीय एवं लघु उद्योगो चलाने वालों के साथ भेदभाव किया गया। नगर परिषद के पूर्व नेता प्रतिपक्ष केके शर्मा ने कहा कि बजट मात्र घोषणाओं, औपचारिकता व जनता को भ्रमित करने वाला है। कुछ भी नई योजनाएं प्रस्तुत नहीं कर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को अमली जामा पहनाया गया है।