उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित उमरड़ा स्थित एसएस कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन का चार दिवसीय वनशाला शिविर एवं शैक्षिक भ्रमण उत्तर-पूर्वी गुजरात में हुआ।
प्राचार्या डॉ. वत्सला पाड़लिया ने कार्यक्रम का ब्यैरा देते हुए बताया कि शैक्षिक भ्रमण के दौरान विभिन्न ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थलों के अन्तर्गत केसरिया जी, नागफणी पाश्र्वनाथ, शामलाजी, महुडी स्थित घण्टाकरण महीवीर जी, मेहसाणा स्थित सीमन्धर स्वामी जिन मन्दिर, दूध सागर डेयरी, स्वामी नारायण मन्दिर, साबरमती आश्रम एवं अक्षरधाम का अवलोकन किया।
संस्थान की प्रबन्धन प्रतिनिधि श्रीमती पूर्वी तम्बोली के नेतृत्व कोबा में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें छात्राध्यापिकाओं ने नृत्य, एकाभिनय, विचित्र वेशभूषा, लघू नटिकाओं की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा अनुदेशक राकेश मेनारिया ने किया। शैक्षिक कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्राध्यापिकाओं ने साबरमती आश्रम स्थित संग्रहालय का अवलोकन कर गाँधीजी के जीवन दर्शन पर प्रोजक्ट रिपोर्ट तैयार की। इससे पूर्व दल को संस्थान के निदेशक सुभाष राजक ने हरी झण्ड़ी दिखाकर दल को रवाना किया था।