उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तपाल रमेश अग्रवाल ने कहा कि रोटरी जन सेवा के बेहतर से बेहतर कार्य कर पीडि़तों को लाभािन्वत कर रही है। रोटरी द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो को जन-जन तक पहुंचायें जाने की आवश्यकता है।
वे रोटरी क्लब मींरा की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर ओरियंटल पैलेस में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रोटरी की ब्राण्ड ईमेज को बनाने के लिए रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय अच्छे प्रोजेक्ट पर धन देने को तैयार है बशर्ते वे प्रोजेक्टों से जनहित से जुड़े हुए हो। अच्छे प्रोजेकट की आज भी आवश्यकता महसूस की जा रही है।
इस अवसर पर सहायक प्रान्तपाल डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने कहा कि रोटेरियन एक दीए की तरह होते है क्योंकि वे जहंा भी जाते है रोशनी फैलाते है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष श्रद्धा गट्टानी, सचिव शकुन्तला पोरवाल व अन्य सदस्याओं ने प्रान्तपाल रमेश अग्रवाल के हाथों क्लब बुलेटिन, क्लब डायरेक्ट्री, स्कूलों में पक्षियों के लिए वितरीत किये जाने वाले परिण्डे तथा घर -घर लगायी जाने वाली नगर को स्वच्छ एवं नागरिक को स्वस्थ रखने का संदेश देती पट्टिका विमोचन कराया। श्रद्धा गट्टानी ने सत्र 2014-15 में अब तक क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यो का प्रस्तुतिकरण दिया। जिसे प्रान्तपाल ने बखूबी सराहा। प्रारम्भ में क्लब सचिव शकुन्तला पोरवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।
सेवा सहयोगी हुईं सम्मानित- प्रान्तपाल अग्रवाल ने अलका शर्मा, डॉ. आभा खेड़ा, सीमासिंह, मधु सरीन, विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, नीलू जवेरीया,रतन पामेचा, डॉ.स्वीटी छाबड़ा, सुषमा कुमावत, देविका सिंघवी,मोनिका सिंघटवाडिय़ा सहित 22 सदस्याओं को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन पुष्पा कोठारी एवं मधु सरीन ने किया। आभार विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने ज्ञापित किया।