उदयपुर। राष्ट्र संत गुरु मां गणिनी आर्यिका सुप्रकाशमति माताजी ससंघ के सान्निध्य में देश भर में करीब 51 हजार किलामीटर की यात्रा कर परिवार संस्कार रथ यात्रा 11 मार्च को सुबह 8.30 बजे लकड़वास पहुंचेगी। जहंा उसका भव्य स्वागत किया जाएगा।
अखिल भारतीय सुप्रकाश ज्योति मंच के मुख्य संरक्षक ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि परिवार संस्कार यात्रा देश भर में 51 हजार किमी. की यात्रा पूरी कर यहां पहुंचेगी। यात्रा दक्षिण में श्रवणबेलगोला से आरंभ होकर नई दिल्ली, सम्मेदशिखर, नागपुर, रायपुर, कोटा, रामगंज मंडी, झालरापाटन होते हुए कल यहां आएगी। यात्रा के माध्यम से जगह-जगह विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर युवा पीढ़ी व बालक-बालिकाओं को सुसंस्कृत करने, भारतीय संस्कृति के बारें में जानकारी दी जा रही है। बुधवार को लकड़वास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दोपहर 1.30 बजे गुरु मां सुप्रकाशमति माताजी का प्रवचन होगा।
मंच के प्रवक्ता पारस कोठारी ने बताया कि संस्कार यात्रा लकड़वास से कानपुर होते हुए 15 मार्च रविवार को हिरणमगरी सेक्टर 5 में जुलूस के साथ सुबह 8.30 बजे पहुंचेगी। 29 मार्च को गुरु मां के सान्निध्य में सुप्रकाशमति स्थान केन्द्र पर श्री 1008 कामधेनु (मनोकामनापूर्ण) शांतिनाथ जिनालय का अष्टद्वार स्थापना महोत्सव आयोजित होगा।