300 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य मान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, फिजियोथैरेपी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से ग्रामीणों का उपचार कर जानकारी दी गई।
प्रभारी डॉ. रचना राठौड़ ने बताया कि डबोक, बेदला, कानपुर, नाई केन्द्रों पर बीएड तथा बीएड बाल विकास की छात्र छात्राओं ने गांवों की भौगोलिक एवं आर्थिक स्थिति की जानकारी ली तथा नाई स्थित अरण्य भारती केन्द्र पर डॉ. मेहता एवं उनकी टीम द्वारा फिजियोथेरेपी केम्प लगाकर 300 से अधिक ग्रामीणों का घुटनों, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, साईटिका आदि का
उपचार किया गया। नारों एवं रेली के माध्यम से शिक्षा का अधिकार, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, सुचना का अधिकार, स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ के बारे में जानकारी एवं दीवार पर स्लोणगन लिखे गये। इस अवसर पर डॉ. अमित दवे, डॉ. बलिदान जैन, डॉ.सुनिता मुर्डिया, अमि राठौड़, डॉ. अनिता कोठारी, रोहित कुमावत, व्यवस्थापक कौशल नागदा, डॉ. शाहिद कुरैशी, व्यवस्थापक डॉ. धमेन्द्र राजोरा उपस्थित थे।
रैली आज : बुधवार को कानपुर में प्रातः 11.30 बजे पर्यावरण स्वच्छता, बेटी बचाओ, कन्या भ्रूण हत्या, महिला शसक्तिकरण की रेली को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे जो कानपुर एवं आसपास के गांवों में जायेगी।