उदयपुर। हर व्यक्ति को सपने देखने का हक है और उन सपनों को पूरा करने का वह प्रयास भी करता है लेकिन जीवन में व्यक्ति को बड़ा सपना देखना चाहिये और उसे पूरा करने के लिए तन-मन से जुट जाना चाहिये। सपना पूरा नहीं होने तक मनुष्य को उसके पीछे लगे रहना चाहिये।
यह कहना था रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तपाल रमेश अग्रवाल का। वे होटल वेली व्यू में आयोजित प्रान्तपाल की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रोटरी ने भी विश्व को पोलियो से मुक्त करने का एक बड़ा सपना देखा और वह अपने 12 लाख सदस्यों के माध्यम से उसे पूरा करने के लिए तन-मन-धन से जुट गया और करीब 29 वर्षो की अथक मेहनत के बाद करीब 5 हजार करोड़ रूपयें खर्च करने के बाद अब लगभग समाप्त सा हो गया है इसके बावजूद अब ओर अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है ताकि पोलियो वायरस पुन: पैर नहीं पसार सकें। उन्होंने कहा कि यदि हम एक भी पीडि़त व्यक्ति के भी चेहरे पर खुशी ला सकें तो हम समझेंगे कि हमने रोटरी को जी लिया है। इस अवसर पर उन्होंने रोटरी क्लब उदय द्वारा गत एक वर्ष के दौरान किये गये सेवा कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की।
क्लब अध्यक्ष डॉ. ऋतु वैष्णव ने कहा कि क्लब ने एक बालिका को गोद लेकर उसका सर्वांङ्क्षगण विकास करने का जिम्मा लिया है। क्लब ने अब तक 18 स्कूलों सहित शहर के करीब 60 हजार बच्चों का हेल्थ चेक अप करा कर उन्हें हेल्थ कार्ड सौंपा है।
ये बने पीएचएफ- रोटरी क्लब उदय के 11 सदस्य राजेश चुघ, प्रकाश विरानी, प्रभु गुर्जर, सुनील खत्री, मुकेश माध्वानी, अनिल मलकानी, जीतू जसवानी, धीरज सुखवाल, राघव भटनागर, कैलाश दिवाकर तथा डॉ. ऋतु वैष्णव पीएचएफ बने।
क्लब को मिली निशुल्क जमीन- क्लब के भवन के लिए सुनील खत्री ने नि:शुल्क जमीन देने तथा संजय कालरा द्वारा क्लब नि:शुल्क वेबसाइट बनाने की घोषणा करने पर प्रान्तपाल रमेश अग्रवाल, डॉ. ऋतु वैष्णव, सहायक प्रान्तपाल डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने उपरना ओढ़ाकर सममानित किया। समारोह को डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने भी संबोधित किया। प्रारम्भ में हेरिटेज गलर्स स्कूल की नन्हीं-नन्हीं बालिकाओं ने दक्षिण भारतीय नृत्य पेश कर सभी को मोहित कर दिया। संचालन शालिनी भटनागर ने किया जबकि अंत में अध्यक्षता निर्वाचित गिरीश वैष्णव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।