उदयपुर। सभी कम्पनियों को अच्छे कर्मचारियों की आवश्यककता रहती है किन्तु निष्ठाएवान एवं कुशल कर्मचारी आसानी से नहीं मिलते। युवाओं को चाहिए कि वे वेतन की चिंता छोड़कर पूर्ण निष्ठाल एवं लगन से अपने कार्य में जुटे एवं कम्पनी में अपनी पहचान बनाएं। पहचान के बाद कम्पनी स्वयं उचित पैकेज देगी।
ये विचार उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष विनोद कुमट ने उपली ओड़न स्थित श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलोजी एण्ड मैनेजमेन्ट में आयोजित रोजगार मेले मंर बतौर विषिश्ट अतिथि व्यक्त किये। कुमट ने रोजगार मेले में उपस्थित युवाओं से अपील की कि वे अपनी ऊर्जा का उपयोग करते हुए भविष्यट में क्षेत्र में स्वयं का उद्योग अथवा व्यवसाय स्थापित करने का प्रयास करे जिससे वे नौकरी करने वाले के स्थान पर अन्य युवाओं को नौकरी देने वाले बन सके एवं इस क्षेत्र के विकास में भी अपनी भागीदारी दे सके।
मेले के आरम्भ में श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलोजी एण्ड मेनेजमेन्ट के प्रबन्ध निदेशक अशोक पारीख ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र वर्मा ने किया। अध्यक्षता सुखाडिया विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी ने की।
मेले की समन्वयक डॉ. दिप्ती भार्गव ने रोजगार मेले में आई मल्टीनेशनल कम्पनियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमें एल एण्ड टी, फ्यूजन, जे.के सीमेन्ट, महिन्द्रा फाइनेन्स, रिलाइन्स इंश्योंरेन्स, आईसीसीआई ऐसेट मैनेजमेन्ट, एक्सिस सिक्यूरिटीज, वोडाफोन क्लेरिस, टाटा कन्सलटेन्सी, जिओजिट पेराबेस, एसआईएस इण्डिया इत्यादि कुछ नाम हैं जो अत्यधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों के रूप में पहचानी जाती है। साथ ही उन्होने बताया कि मेले में बीटेक बी. फार्मेसी, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, बीसीए, बीबीएम, एमबीए, बीए, बी.कॉम. इत्यादि पाठयक्रमों में अध्ययनरत् विद्यार्थी इस मेले में भाग लिया।