’ऐबीलेशन ऑफ वेरीकोज वेन्स’ पर लाइव वर्कशॉप
उदयपुर। उमरड़ा स्थित पेसिफिक इंस्टी ट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेस में ’ऐबीलेशन ऑफ वेरीकोज वेन्स’ पर एक लाइव सर्जिकल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उदघाटन पेसिफिक ग्रुप की लीलादेवी अग्रवाल, पीआईएमएस के चेयरमैन आशीष अग्रवाल, प्रिसिंपल एवं डीन डॉ. एपी गुप्ता एवं पीएमसीएच के प्रिसिडेन्ट डॉ. डीपी अग्रवाल ने किया।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि राजस्थान के जयपुर के बाद दक्षिणी राजस्थान के पेसिफिक इंस्टी ट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेस, उमरड़ा में शुरू की जा रही सर्जरी की सुविधा आदिवासी अंचल के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। कार्यशाला निदेशक पीआईएमएस के सर्जरी विभाग के हैड डॉ. एमएम मंगल ने बताया कि इसमें दो मरीजों का एल्विस पद्धति से वेरीकोज वेन्स का ऑपरेशन किया गया। इस पद्धति की सबसे खास बात यह है कि मरीज को बिना बेहोश किए ऑपरेशन संभव है और मरीज दो घण्टे बाद अपने घर जा सकता है। अगले दिन से ही अपने नियमित कार्य कर सकता है।
डॉ. मंगल ने बताया कि इस तरह की बीमारी सबसे ज्यादा उन व्यक्तियो में पाई जाती है जिनका कि व्यवसाय ज्यादा खडे रहने का होता है। जैसे कि पुलिसकर्मी, चाय का ठेला लगाने वाले, हेयर कटिग का कार्य करने वाले आदि। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते इस बीमारी का इलाज नहीं कराया जाता तो मरीज के पावों मे नहीं भरने वाला घव या खून का रिसाव शुरू हो जाता है। कार्यशाला में उदयपुर संभाग के लगभग 40 से ज्यादा शल्य चिकित्सकों ने भाग लिया एवं लेजर पद्धति से लाइव ऑपरेशन दिखाया गया।