उदयपुर। लगातार दो दिन से बदले मौसम में मेघ गर्जना के साथ गत रात्रि हुई बूंदाबांदी ने आज बरसात का रूप ले लिया। आसपास के क्षेत्रों गोगुंदा, मावली आदि में ओलों की बरसात हुई। शाम ढलते ढलते उदयपुर में भी बारिश हुई जिससे मौसम में ठंडक घुल गई वहीं स्वेटर के पूरे पैसे वसूलने की गरज भी पूरी हो गई।
अमूमन होली के बाद हिन्दू नववर्ष तक गर्मी अपना रूख दिखाने लगती है लेकिन इस बार मौसम ने अपने मिजाज पूरी तरह बदल दिए हैं जो कई घरों में बीमारों की संख्या में वृद्धि कर रहे हैं। शुक्रवार रात मौसम बिगड़ गया था जिस पर तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई थी। दस मिनट बारिश होने के बाद बूंदाबांदी हुई।
शनिवार सुबह भी काले बादल छाए रहे लेकिन मौसम मिक्सब रहा। दिन भर धूप-छांव का दौर चलता रहा। दोपहर में हालांकि कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। गोगुंदा व आसपास के क्षेत्रों में दिन में जमकर बादल बरसे। इस बीच हुई ओलावृष्टि ने कस्बादवासियों को सहमा दिया। चने के आकार के ओलों से सड़कें व घरों की छतें अट गईं। जनजीवन थम सा गया।