पीले चावल दे, गुड़ खिलाकर दिया न्यौता
उदयपुर। तीन दिवसीय नव सम्वत्सर कार्यक्रमों में शिरकत करने को लेकर लोगों को आमंत्रित करने के लिए सोमवार को हाथीपोल से जगदीश चौक मन्दिर तक नव सम्वत्सर आमंत्रण यात्रा निकाली गई।
यात्रा को नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीकय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत व पार्षद पारस सिंघवी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में हाथीपोल पर गणपतिजी को निमंत्रण पत्र, पीले चावल और गुड़ का प्रसाद धराकर गुड़ी पड़वा ध्वज पर स्वस्तिक बनाकर यात्रा को रवाना किया गया। प्रत्येक परिवार, दुकानदारों को महिलाओं ने पीले चावल देकर न्यौता दिया। यात्रा में चांदनी गौड़, सरोज अग्रवाल, नववर्ष समारोह समिति के शशांक टांक, निश्चमय कुमावत, ललित कुमावत, रमेश सोनी तथा महिला जन चेतना यात्रा की संयोजक मीनाक्षी नाहर सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
3100 मीटर और पौन इंच की पगड़ी का होगा प्रदर्शन
नव सम्वत्सर के कार्यक्रम के प्रथम दिन 19 मार्च को आयोजित होने वाली पगड़ी सजाओ सम्मान पाओ केवल बारह वर्ष आयु तक के समूह के लिये होगी। पगड़ी बांधने वाले प्रख्यात कलाकार दौलत सेन द्वारा तैयार 3100 मीटर पगड़ी का प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र होगा वहीं पौन इंच दुनिया की सबसे छोटी पगड़ी का भी प्रदर्शन जिसे मेगनीफाइंग ग्लास से ही देखा जा सकेगा उसका भी प्रदर्षन किया जायेगा।