जैन जागृति सेंटर का होली मिलन समारोह
उदयपुर। जैन जागृति सेंटर का होली मिलन एवं वार्षिक अलंकरण समारोह देर रात यहां शुभकेसर गार्डन में हुआ। संभवत: यह पहला अवसर है जब किसी संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के माता-पिताओं को कार्यक्रम में आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया।
सेंटर के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि आरंभ में वरिष्ठजनों के साथ एक खेल खेलाकर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई गई। उसके बाद बालिकाओं ने होली के राजस्थानी गीत नाचे गौरी बाजे जब चंग रंगरसिया पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया वहीं बच्चों ने फिल्मी मिक्स गानों पर अपनी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में मौजूद सभी वरिष्ठजनों का मुख्य संरक्षक फत्तावत ने उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया। सोनल सिंघवी एवं विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने अभिभावकों के लिए ये तो सच है कि भगवान है गीत सुनाकर लोगों को भाव विह्वल कर दिया।
कार्यक्रम में सेंटर के पदाधिकारियों को बुरा ना मानो होली है की तर्ज पर टाइटल भी दिए गए। वरिष्ठजन गणेषलाल सिसोदिया ने कहा कि हालांकि कई संगठन अपने अपने होली मिलन के कार्यक्रम करते हैं लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है जब कार्यक्रम में अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है।
स्वागत उद्बोधन में सेंटर के अध्यक्ष महेन्द्र तलेसरा ने कहा कि सेंटर निरंतर अपने कार्यक्रम सुचारू चला रहा है। प्रतिवर्ष महावीर जयंती पर निकलने वाली सकल जैन समाज की शोभायात्रा के संचालन का जिम्मा सेंटर के पदाधिकारी ही करते हैं। इस बार मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के निर्देशानुसार कुछ नया करने की योजना भी है।
मुख्य संरक्षक फत्तावत ने कहा कि जैन जागृति सेंटर ऐसे युवा कपल्स का समूह है जो निरंतर संस्कारित रहकर संस्कारित कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी कर रहा है। तीन माह से सेंटर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत शहर में स्वच्छता अभियान चला रखा है। प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को शहर के किसी भी क्षेत्र में सफाई की जाती है।
कार्यक्रम में नियत समय पर आने वाले प्रथम पांच लोगों को पुरस्कृृत किया गया वहीं अभिभावकों में कन्हैयालाल परमार, प्रेमलता कोठारी एवं लीलादेवी मेहता को सम्मानित किया गया। बच्चों की प्रतियोगिता में आयुषी मेहता, पार्थ तलेसरा एवं चिराग मेहता तथा बेस्ट ड्रेस के लिए पूर्णिमा नागौरी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने किया।