उदयपुर। रोटरी क्लब व गीतांजलि मेडीकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में आज हिरणमगरी से.14 स्थित शांति जूनियर स्कूल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में शिशु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। 130 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. बीएल सिरोया ने बताया कि शिविर में कुछ बच्चों में मौसमी सर्दी जुकाम, नजला, खांसी, बुखार की शिकायत पायी गयी जिनका चिकित्सकों द्वारा निराकरण किया गया। शिविर में डॉ. रोहितसिंह, डॉ. श्वेता, डॉ. श्रुति, डॉ. पृथ्वीराज व डॉ. सूरजमल ने सेवायें दी। प्रारम्भ में शाला समन्वयक रंजीता स्याल ने अतिथियों का स्वागत किया। क्लब सचिव डॉ. नरेन्द्र धींग ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के शिविर होने से अभिभावकों में शिशुओं के प्रति चेतना बढ़ेगी। अंत में शाला निदेशक अशोक पालीवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।