उदयपुर। राष्ट्रीय अंतर विश्व विद्यालयी कयाकिंग एवं केनोइंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता उदयपुर निवासी प्रतीति व्यास का राजस्थान कयाकिंग एवं केनोइंग संघ द्वारा फतह सागर की पाल पर भव्य समारोह में शहर की पूर्व मेयर रजनी डांगी, महाराज जयसिंह डूंगरपुर एवं डॉ मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय एस मेहता ने सम्मानित किया।
डांगी ने कहा कि शहर की प्रतिभायें जब आगे आती हैं तो इससे शहर का नाम विश्व पटल पर स्मरण किया जाता है। डांगी ने कहा कि कयाकिंग में राजस्थान के इतिहास में यह पहला पदक है। कयाकिंग व केनोइंग संघ के उपाध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह ने कहा कि महज दो वर्ष पूर्व प्रारम्भ की गई कयाकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करना शहर के लिए गौरव पूर्ण उपलब्धि है। फतेहसागर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतीति ने विश्वानस दिलाया कि आनेवाले समय में वे स्वर्ण पदक की उम्मीद अपनी मेहनत से करेंगी। अतिथियों ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप सिंह का कयाकिंग खेल को उदयपुर लाने एवं स्थापित करने व प्रशिक्षण की सुविधाएं जुटाने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए साफा बांधकर सम्मान किया गया। टीम के कोच कुलदीपक पालीवाल का भी माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। प्रतीति के माता पिता को भी सम्मानित लिया गया। झील मित्र संस्थान के तेज शंकर पालीवाल ने कहा कि उदयपुर में वाटर स्पोर्ट्स की सम्भावनाएं हैं। संचालन नन्दकिशोर शर्मा ने किया।