आगाज कवि सम्मेलन से, दो अप्रेल को शोभायात्रा
उदयपुर। श्रमण भगवान महावीर स्वामी का नौ दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव का मुख्यो समारोह 2 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। तैयारियों को लेकर 22 मार्च को तेरापंथ भवन बिजोलिया हाउस में सकल जैन समाज के पदाधिकारियों एवं परिषद के कार्यकारिणी की बैठक होगी।
महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि कार्यक्रमों का आगाज जैन इन्टरनेशलन टे्रड ऑर्गेनाईजेशन द्वारा वंडर सीमेन्ट के सौजन्य से 23 मार्च को मुक्ताकाशी रंगमंच पर विराट कवि सम्मेलन से होगा। 24 मार्च शाम 5 बजे विज्ञान समिति अशोक नगर में वर्तमान परिपेक्ष में महावीर के सिद्धान्तों की प्रासंगिकता विषय पर जोधपुर से विख्यात जैन विद्वान सोहनलाल तातेड़ व्याख्यान देंगे। 29 मार्च को सुबह 8 से 9 बजे तक जैन जागृति सेन्टर के अध्यक्ष महेन्द्र तलेसरा के निर्देशन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत समाजजन श्रमदान करेंगे। इसी दिन शाम आठ बजे नगर निगम प्रांगण में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज की ओर से विराट भक्ति संध्या का आयोजन किया जायेगा। इस भक्ति संध्या में बैंगलोर के विपिन पोरवाल एवं टीम भक्ति गीतों की स्वर लहरियां बिखेरेंगे। 30 मार्च को फतहसागर पाल पर 108 दीपक की महाआरती के साथ 1000 हजार लोग एक साथ आरती करेंगे। 31 मार्च शाम 8 बजे नगर निगम प्रांगण में सकल जैन समाज के विभिन्न महिला संगठनों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेगी। 1 अप्रैल को एमबी चिकित्सालय एवं टीबी हॉस्पिटल में परिषद के ओर से फल एवं बिस्किट वितरण किये जाएंगे।
परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर 2 अप्रैल को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसमें बीस हजार से अधिक समाजजन भाग लेगें। 9 दिवसीय कार्यक्रम का समापन 5 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में श्री महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से समाज के मेघावी विद्यार्थियों के प्रतिभावान समारोह से सम्पन्न होगा। रविवार 22 मार्च को वर्ष 2014 में महावीर जयन्ति पर आयोजत विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को महावीर जैन परिषद की ओर से सम्मानित किया जाएगा।