विद्या भवन पॉलीटेक्निक का वार्षिकोत्सव
उदयपुर। स्वच्छता, साक्षरता एवं युवाओं के स्किल डवलपमेन्ट (हुनर विकास) से ही देश की समग्र प्रगति होगी। तकनीकी षिक्षा प्राप्त युवा दक्षता व समर्पण से उक्त तीनों क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाए। यह विचार रोटरी क्लब गवर्नर इलेक्ट तथा यूसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रमेश चौधरी ने विद्या भवन पॉलीटेक्निक के वार्षिकोत्सव टेक्नोबिज में व्यक्त किये।
अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्या भवन के अध्यक्ष रियाज तहसीन ने कहा कि युवा वर्ग मकड़ी से प्रेरणा लेते हुए श्रेष्ठ विचारों एवं स्वैच्छिकता के ताने बाने के साथ अवसरों को पकड़े। विषम परिस्थितियों में भी धैर्य को बनाये रखे एवं निरन्तर कर्मशील रहें। गीतांजली मेडिकल कॉलेज के डीन प्रसिद्ध केंसर रोग विषेषज्ञ डा. एफ. एस. मेहता एवं सुखाड़िया विश्वेविद्यालय के पूर्व डीन प्रो. अरूण चतुर्वेदी ने विद्यार्थिर्यों को रचनात्मक, सकारात्मक बने रहने का आहृवान किया।
प्राचार्य अनिल मेहता ने तकनीकी शिक्षा में विद्या भवन के योगदान व उपलब्धियों को रेखांकित किया। कार्यक्रम समन्वयक प्रकाश सुन्दरम् के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में हिन्दूस्तान जिंक के पूर्व महाप्रबन्धक एस. पी. गौड़, बिनानी सीमेंट के पूर्व उपाध्यक्ष वीके रांका तथा पूर्व लेबर कमिश्नोर जाहिद मोहम्मद ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।