उदयपुर। झील हितैषी नागरिक मंच के हाजी सरदार मोहम्मद, कमलेश पुरोहित, सोहनलाल कल्याणा, मनीष गोलछा, हाजी नूर मोहम्मद, बदरीलाल, जुल्फीकार शेख, ए.आर. खान, अनवर शेख ने चौहानों की गली के पीछे झील के एक कोने से लगभग दो क्विंटल कचरा निकाला और उसे पशुघाट पर बाहर निकाला।
झील में कचरा डालो व निकालो यह सिलसिला काफी लंबे समय से चला आ रहा है। अब तो प्रशासन को गंदगी डालने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करना चाहिए। झीलों के किनारों पर चेतावनी बोर्ड तो लगा रखे है लेकिन उनकी पालना नहीं हो रही है।
मंच का सुझाव : होम गार्ड – लेक पेट्रोल वेन के स्टाफ को सादी वर्दी में गणगौर घाल, सत्तापोल, चांदपोल, नई पुलिया, अंबापोल आदि स्थानों पर लगाए जावें। इन्हीं स्थानों से लोग झील में गंदगी डालते है।
– चांदपोल पुलिया के नीचे सिवरेज चेम्बरों पर अब तक ढक्कन नहीं लगाने से थैलियां चेम्बर के अंदर गिश्र रही है। अतः ढक्कन लगाए जाएं।
– पुलियाओं पर फूल माला पात्र लगाए जाएं।