उदयपुर. गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में पूल कैम्पस इन्टरव्यू द्वारा विप्रो टेक्नोलोजी लिमिटेड़ में एम.सी.ए. के पाँच विद्यार्थियों का प्रोजेक्ट इंजीनियर पर 2.2 लाख के पैकेज पर चयन हुआ।
संस्थान के टेªनिंग एंड प्लेसमेन्ट हैड अरविंद सिंह पेमावत ने बताया की कम्पनी के हैड़ ऑफिस बैंगलोर से आई कैम्पस हायरिंग मैनेजर डिम्पल विजय वर्गिय और नोएड़ा डवलपमेंट ऑफिस से आए कैम्पस हायरिंग मैनेजर फरहान खान ने पूल कैम्पस के लिए आए सभी कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रजेन्टेश्न के माध्यम से कम्पनी एवं जॉब प्रोफाईल के बारे में अवगत कराया। इसके उपरान्त ग्रुप डिस्कशन, लिखित परीक्षा एवं पर्सनल इन्टरव्यू द्वारा विद्यार्थियों का प्रोजेक्ट इंजीनियर पद पर चयन किया। चयनित विद्यार्थियों में सबसे ज्यादा पाँच विद्यार्थी गिटस से है जिनके नाम गायत्री बदलानी, शुभाली पामेचा, महेश सिंह, किर्तिका श्रीमाली एवं अंकित विजय है। इन सब की ज्वाइनिंग अप्रेल में होगी।