उदयपुर. उदयपुर पुलिस द्वारा नशामुक्ति हेतु संचालित पहल योजना के अंतर्गत उपचार प्राप्त कर चुके लाभार्थियों का फोलोअप शिविर 24 मार्च को गीतांजली में आयोजित किया गया।
शिविर में गीतांजली चिकित्सालय के मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डी एम माथुर एवं टीम के अन्य सदस्य डॉ जितेन्द्र जिंगर, डॉ मनु शर्मा, डॉ अमनदीप ने परामर्श दिया। परामर्श उपरांत इन सभी लाभार्थियों से कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार एवं उपाधीक्षक गिर्वा रानु शर्मा ने फीडबैक लिया एवं उनके रोजगार संबंधी जानकारी प्राप्त की तथा उनको भविष्य में नशे से दूर रहने की सलाह दी। इसके अंतर्गत पूर्व में उपचार प्राप्त कर चुके लाभार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और बताया कि राजस्थान पुलिस एवं गीतांजली के सहयोग से हमारे जीवन में उत्साह का संचार हुआ है। कार्यक्रम में गीतांजली के जी एम एच आर राजीव पंड्या भी उपस्थित थे।