रोटरी क्लब उदयपुर ने किए शहर के 15 वरिष्ठजनों को सम्मानित
उदयपुर। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने शहर के वरिष्ठजनों का आव्हान किया कि वे शहर के विकास में उचित दिशा-निर्देश व सुझाव देने हेतु आगे आएं।
कोठारी रोटरी क्लब द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित वरिष्ठजन सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब उदयपुर सेवा का पर्याय बन चुका है। सेवा करने की मन में दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिये। इसके लिए किसी भी डिग्री या पद की आवश्यकता नहीं है।
ये वरिष्ठजन सम्मानित : रोटरी क्लब ने शहर के 15 वरिष्ठजनों डॉ. एचके बेदी, डॉ. एचएनएस भटनागर, डॉ. आरएल जैन, सूरजकुमारी मुर्डिया, अम्बालाल वागेरचा, आनन्दीलाल मेहता, गुमानीलाल लोढ़ा, जमनालाल सुहालका, स्वतंत्रता सेनानी सुजानमल जैन, डॉ. आईएल जैन, रामसिंह मेहता, राजनाथ सिंघल, छगनलाल चव्हाण तथा पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अभय कुमार जैन को चन्द्रसिंह कोठारी, क्लब अध्यक्ष डॉ. बीएल सिरोया, सचिव डॉ.एनके धींग, कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मणसिंह कर्णावट तथा प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी ने उपरना ओढ़ाकर, श्रीफल प्रशस्ति पत्र एंव स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन लक्ष्मणसिंह कर्णावट ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी, सहित अनेक सदस्य एंव अतिथि मौजूद थे। प्रारम्भ में इन्दिरा धींग ने ईश वंदना प्रस्तुत की।