हनुमान जयंती पर सात दिवसीय जनजागरूकता कार्यक्रम
उदयपुर। बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से हनुमान जयंती पर सात दिवसीय जनजागरूकता समारोह का आगाज शनिवार सुबह 9 बजे सेक्टर 11 स्थित श्रीराम मंदिर में श्रीराम परिवार पोस्टर विमोचन एवं महाआरती से होगा।
संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में संभाग अध्यक्ष शंकर लाल माली ने बताया कि सात दिवसीय समारोह के तहत रविार को सर्वऋतु विलास स्थित बावड़ी का सफाई कार्यक्रम प्रातः 8 बजे, सोमवार 30 मार्च को प्रातः 10 बजे महा रक्तदान शिविर लोकमित्र ब्लड बैंक मधुवन चेटक सर्कल, मंगलवार 31 मार्च सायं 05 बजे चांदपोल स्थित उस्ताद कर्णसिंह पहलवान भीम राष्ट्रीय व्यायामशाला में उदयपुर केसरी दंगल एवं शास्त्र प्रदर्शन कार्यक्रम, बुधवार 01 अप्रेल को स्वच्छ भारत सशक्त भारत के तहत अम्बापोल पुलिया पर जलकुंभी हटाओ कार्यक्रम सुबह 8 बजे, 02 अप्रेल को प्रातः 10 बजे उदियापोल चौराहे पर राजस्थानी भाषा की मान्यता हेतु हस्ताक्षर अभियान, 3 अप्रेल शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा एवं अखाड़ा प्रदर्शन शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली जाएगी। बैठक को शंकर पंवार, सुनील कालरा, कर्णसिंह राठौड़, जितेन्द्र भोई, मदन सालवी, विजयसिंह बघेला, नरेन्द्र सिंह शेखावत, दीपक मेनारिया, देवीसिंह राठौड़, घनश्याम सिंह भीण्डर, डॉ. दिलीप सिंह पहलवान, कृष्णकांत कुमावत ने विचार व्यक्त किए।