शिल्पग्राम में युवा प्रतिभा पुरस्कार प्रतियोगिता
उदयपुर। राजस्थान से लोक कला क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिये भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की योजना ‘‘युवा प्रतिभा कला पुरस्कार’’ में कला प्रतिभा के चयन हेतु पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से शुक्रवार को शिल्पग्राम में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें लोक नाट्य, लोक गायन व लोक नृत्य विधा में श्रेष्ठ प्रतिभा का चयन किया गया।
केन्द्र निदेशक फुरक़ान ख़ान ने बताया कि राजस्थान के लिये केन्द्र द्वारा शुक्रवार को शिल्पग्राम में लोक नाट्य, लोक गायन तथा लोक नृत्य स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। निर्णायकों ने लोक नाट्य में उदयपुर के पुष्कर गमेती, लोक गायन में उदयपुर की ही मधुबाला राव तथा लोक नृत्य के क्षेत्र में नाथद्वारा की विशाखा भाटी का चयन किया गया। प्रतियोगिताओं के निर्णायकों में संगीतज्ञ डॉ. प्रेम भण्डारी, आरके बोस, देवेन्द्र सिंह हिरण, लोक कलाकार ईश्वर माथुर, नृत्यांगना गरिमा जोशी, रंगकर्मी दीपक दीक्षित, महेश नायक, नूर कुरैशी व हेमन्त मेनारिया थे।