उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन ने झामर कोटड़ा रोड पर पौधरोपण किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वत्सला पाड़लिया ने बताया कि महाविद्यालय सौन्दर्यीकरण के तहत छात्राध्यापिकाओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधा रोपण का कार्य किया गया। संस्थान निदेशक सुभाष राजक ने महाविद्यालय प्रवेश द्वार पर सर्वप्रथम पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। अध्यक्षता करते हुए संस्थान की सचिव ईना राजक ने पौधों के महत्व को बताते हुए कहा कि वृक्ष पर्यावरण को स्वस्थ एवं स्वच्छ तो बनाते ही है साथ में वातावरण में जीवन्तता का प्रतीक भी है। संस्था की प्रबन्धन प्रतिनिधि पूर्वी तम्बोली ने जानकारी दी। इस अवसर पर छात्राध्यापिकाओं ने अपनी स्वेच्छा से उपयोगी एवं सजावटी पौधे लाकर प्रांगण में रोपण किये जिसमें क्रिसमस ट्री, गुलाब, बॉटल पॉम, कनेर, गुलदाऊदी, नीम एवं कई तरह के पॉम ट्री लगाए।