उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल एवं दिगम्बर जैन बीसा हुमड़ क्लब (समाज) की ओर से निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर हॉस्पीटल में लगाया गया।
शिविर में जैन समाज के लगभग 400 से ज्यादा स्त्री-पुरूषों की स्वास्थ्य जांच की गई। समाज के 30 से ज्यादा महिला एवं पुरूषों ने रक्तदान भी किया। शिविर में समस्त महिला-पुरूषों की ब्लड, ईसीजी, थायराइड की जांच, एक्सरे, सोनोग्राफी, लिपिड प्रोफाइल एवं अन्य समस्त जांचें निशुल्क की गई। शिविर कॉर्डिनेटर मयूरी जैन ने बताया कि इस अबसर पर समाज की ओर से एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पीएमसीएच के चैयरमैन राहुल अग्रवाल को युवा गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया। अग्रवाल ने समाज के लोगो को विश्वास दिलाया कि संस्थान आगे भी समाज के चिकित्सा शिविर जैसे सामाजिक सरोकारों के कार्यो में हरसम्भव मदद करेगा। इस अवसर पर ऑल इण्डिया में सीए में 43 वीं रैक लाने वाली हिमांगी गडिया का जैन समाज एवं पीएमसीएच द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान गुजरात की बाल कलाकार 11 बर्षीय अदिति गांघी ने ऑखो पर पट्टी बॉघकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।