उदयपुर। अलख नयन मंदिर की ओर शहर के उपनगर हिरणमगरी से.14 गोपाल मार्बल के पास खोली गई अपनी एक नई यूनिट अलख आई क्लिनिक का आज सुरजपोल हनुमान मंदिर के मंहत सुरेश गिरी महाराज ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
अलख नयन मंदिर संस्थान की कार्यकारी ट्रस्टी श्रीमती डॉ. लक्ष्मी झाला ने बताया कि इस यूनिट को खोलने के पीछे मुख्य उद्देश्य इस उपनगर में नेत्र जांच संबंधी स्तरीय चिकित्सा सुविधा का कमी को पूर्ण कर रोगी को त्वरित गति से नेत्र संबंधी चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराना है। इस आई क्लिनिक में नेत्र जांच संबंधी सभी उपकरणों स्लिप्ट लेम्प माईक्रोस्कोप, ओटो रिफ्रेक्टोमीटर, नाईन्टी डी, रेटिना की जंाच, कालापानी की जांच के लिए एटलेनेशन टोनोमीटर आदि स्तरीय जांच सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
संस्थान के मेडीकल डायरेक्टर डॉ. एल.एस.झाला ने बताया कि इस क्लिनिक में प्राथमिक नेत्र जांच कर आवश्यक रोगियों को नम्बर के चश्में उपलब्ध करायें जाऐंगे। क्लिनिक के ओप्टियेामेटिस्ट कैलाश गौड ने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर गिर्वा प्रधान एवं भजापा देहात जिलाध्यक्ष तखतसिंह शक्तावत, संस्थान के संस्थापक डॉ. एच.एस.चुण्डावत, ट्रस्टी मीनाक्षी चुण्डावत, कविराज, पूर्व पार्षद भंवरसिंह देवड़ा, पार्षद जुगदीश सुहालका, विजय प्रजापत सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।