जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। फेकल्टी ऑफ मेनेजमेन्ट एण्ड स्टडीज के डीन प्रो. पीके जैन ने कहा कि समाज में मात्र 1 प्रतिशत जनता समाज के उच्च वर्गों से आते है। उनके सोचने, करने व देखने के तरीकों का अनुसरण शेष 99 प्रतिशत जनता करती है। आज समाज में चिन्तनशील लोगों की कमी हो गई है। यदि समाज में चिंतन संकुचित होता है तो वह देश व समाज के लिए काम नहीं आ पाता है।
वे उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज में आयोजित जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ के वर्ष 2015-16 के पदस्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। देश में अब रोल मॉडल कम देखने को मिलते है। हर अभिभवक अपने बच्चें को शिक्षा में प्रथम स्थान पर देखना चाहते है लेकिन उन्हें समाज व जीवन में प्रथम स्थान पर बने रहने की प्रेरणा नहीं देते है। समाज में आज भी ऐसे अनेक लोग है जो आदर्श की बात तो करते है लेकिन स्वयं उस पर नहीं चलते है।
जैन ने कहा कि जीवन का अर्थ हम सभी को मिलकर खोजना पड़ता है। उसके लिए हमारी शख्सियत में चमक होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि पैसा कमा कर लोग बोरियंा तो भर लेते है लेकिन यदि वे जीवन जीने की कला नहीं सीख पायें तो उनका जीवन व्यर्थ है। समाज में समाज को जोडऩे की बजाय उसे तोडऩे वाले लोग अधिक मिलते है।
इन्होंने ली शपथ-इस अवसर पर जयपुर से आये जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल फेडरेशन के पूर्व सचिव कमल सचेती ने ग्रुप की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बोल्या, उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र सेठ, सचिव राजेन्द्र जैन, सह सचिव अनिल मेहता, कोषाध्यक्ष सी.एस.नागौरी, संस्थापक अध्यक्ष विजेन्द्र बाफना, पूर्व अध्यक्ष शैलेष जैन, भगवत मेहता, पी.सी.जैन व निवर्तमान अध्यक्ष हेमन्त गोखरू,महेन्द्र सिंह मेहता, राजकुमार चौधरी,नरेन्द्र मारू, डॉ. जगदीश कोठारी, डॉ.ममता बोल्या, एसएल सहलोत व श्रीमती शिल्पा गलुण्डिया को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि ग्रुप में युवाओं का संगठन खड़ा करने की आवश्यकता है ताकि बच्चों में नेतृतव क्षमता का विकास हो सकें।
नव निर्वाचित क्लब अध्यक्ष बोल्या ने कहा कि वर्ष पर्यन्त ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर, विभिन्न सेवा कार्य, जरूरतमंद बच्चों को फीस तथा मनोरंजन के लिए गजल संध्या जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे। कार्यक्रम में कवि श्रेणीदान चारण ने ‘जिन्दगी का यहीं सार है,जपने से बेड़ा पार है, त्रिशला नन्दन ने जग को दिया वो मन्त्र नमोकार है,हर ह्दय शुद्ध हो, साफ हो,पापी हो ना कोई पाप हो, सब घरों में, मेरे देश में नमोकार मंत्र का जाप हो..’ जैसी रचना सुनाकर सभी केा भावमय बना दिया।
प्रारम्भ में निवर्तमान क्लब अध्यक्ष हेमन्त गोखरू ने अतिथियों का स्वागत किया। संस्थापक अध्यक्ष विजेन्द्र बाफना ने क्लब की गतिविधियों पर तथा निवर्तमान सचिव महेन्द्र मेहता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अन्त में सचिव राजेन्द्र जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शिल्पा गलुण्डिया,डॉ.शिल्पा सेठ,नीना मारू तथा नीता जैन ने ईश वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ.ज्योति जैन एंव डॉ.शिल्पा सेठ ने किया।