कार्यकर्ता सम्मान एवं अभिनन्दन समारोह
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि कार्यकर्ता, समाज, राष्ट्र की सेवा करते समय अपने कर्तव्य एवं अधिकारों को प्रयोग लेकर करें।
समाज सेवा अब प्रेरणात्मक एवं आवश्यक न होकर वैज्ञानिक आधार की उपेक्षा रखती हैं समाज एवं राष्ट्र के उत्थान का कार्य आज विद्यापीठ जैसी संस्थाएं कर रही है। शिक्षा समाज की जरूरत के अनुरूप हो तथा कार्यकर्ता कर्तव्य पराणयता से कार्य करें। ये विचार सोमवार को जनशिक्षण एवं विस्तार निदेशालय के अन्तर्गत संचालित 10 जनभारती केन्द्र के अधिष्ठाता अरूण पानेरी को उत्कृष्ट कार्यकर्ता सम्मान देते हुए कही। अध्यक्षता निदेशक डॉ. मंजू मांडोत ने की अति विशिष्ट् अतिथि रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल, कुलप्रमुख भंवरलाल गुर्जर, सहायक कुलसचिव डॉ. हेमशंकर दाधीच थे। संचालन बालकृष्ण शुक्ला ने किया जबकि धन्यवाद दिनेश तिवारी ने दिया। इस अवसर पर चितरंजन नागदा, डॉ. अर्पणा श्रीवास्तव, कोशल नागदा, डॉ. धमेन्द्र राजोरा, हीरालाल चौबीसा, मंजू टांक, ओम पारीख, विजय दलाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।