उदयपुर। भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत महावीर युवा मंच एवं केशव धाम परिवार के संयुक्त तत्वाधान में भूपालपुरा स्थित महावीर भवन में विशाल भक्ति संध्या का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि उद्यमी शिवकुमार बापना एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी भूपेन्द्र बाबेल थे।
मंच महामंत्री मुकेश हिंगड़ ने बताया कि सर्वप्रथम मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर एवं मंच अध्यक्ष अशोक लोढ़ा ने अतिथियों के स्वागत किया एवं भक्ति संध्या का शुभारम्भ शहीद अभिनव नागौरी को 351 दीपक जलाकर श्रद्धांजलि के साथ किया।
भक्ति संध्या के प्रारम्भ में मंच की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा रीतू सिंघवी के नेतृत्व में महिलाओं ने सुरीली आवाज में एक साथ नवकार महामंत्र के जाप से आगाज किया। तत्पश्चात् गायक हिम्मतसिंह रांका एवं टी.वी. कलाकर जितेन्द्र एवं उनकी टीम के कलाकारों ने पूरा वातावरण भगवान महावीर के भजनांे से गुंजायमान कर दिया। उपस्थित सैंकड़ों श्रावकों ने भी भजन साथ झूमते हुए भक्तिमय वातावरण बनाया। इस अवसर पर युवा समाजसेवी महेश बम्ब का माला, शॉल, उपरना एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। मंच महामंत्री मुकेश हिंगड़ ने बताया कि समाज के वरिष्ठजन मिट्ठालाल सिंघवी, ललित पगारिया, नरेन्द्र हिंगड़, सोहनलाल कोठारी, विजयसिंह लोढ़ा, ललित बोहरा, आलोक पगारिया, तेजसिंह नागौरी, पार्षद शोभा मेहता सहित मंच परिवार के सदस्य परिवारों एवं सैंकड़ों भक्तजनों की उपस्थिति में भक्ति संध्या का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास एवं भक्तिमय वातावरण के साथ चला।