ग्रीन इण्डिया अभियान, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदस्थापना समारोह 5 को
उदयपुर। मूलत: उदयपुर हाल मुंबई निवासी विजय सिंह बापना को महावीर इन्टरनेशनल का अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बापना व उनकी नवगठित कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह रविवार को गीताजंलि मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया होंगे।
महावीर इन्टरनेशनल के नवमनोनीत अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह बापना ने आज यंहा आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि महावीर इन्टरनेशनल देश सहित विश्व में कुछ स्थानों पर सबको प्यार, सबकी सेवा व जिओ और जीने दो के सिद्धांत के साथ करीब 410 शाखाओं के साढ़े सात हजार वीर-विराएं प्राणी मात्र की सेवा में जुट कर आगे बढ़ रहा है।
बापना ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल पूर्ण रूप से भारतीय संस्कृति आधारित एक सेवा भावी संगठन हैं जिसने अब विदेशों में भी अपनी शाखाएं खोली है। यह संगठन बिना किसी धर्म जाति एंव सम्प्रदाय के भेदभाव के भगवान महावीर के दया, अहिंसा परोपकार एंव सांप्रदायिक सद्धभाव में विश्वास रखता है। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, एक मु_ी अनाज, गरीबों, जरूरतमन्दों में कपड़े एंव ब्लैंकेट वितरण आदि सेवा कार्य प्रमुखता के साथ नियोजित किए जाते हैं। इसके आलावा ब्लड डोनेशन, तथा अंगदान जैसे महत्वूपर्ण सेवा कार्य भी सम्पादित किये जाते है।
बापना ने बताया कि संगठन द्वारा द्वारा ग्रीन इण्डिया अभियान के अंतर्गत पिछले ढाई सालों में करीब सात लाख पौधे देश के कौने-कौने में रौपे गए हैं। इस वर्ष से क्लीन इण्डिया के तहत हमारे सेवा भावी वीर स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु गांवों,कस्बों व शहरों में गरीब व जरूरतमन्द छात्र.छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें, स्कुल यूनिफॉर्म, आवश्यक पठन सामग्री तथा स्कूलों का निर्माण आदि में अपना योगदान दिया जा रहा है। इसी तरह चिकित्सा क्षेत्र में विभिन्न रोगों की जांच एंव उपचार, आँखों की जाँच कर मरीजों की आँखों के मोतियाबिंद के आपरेशन, निशुल्क चश्मा वितरण,सेरीबल्स पाल्सी रोग निवारण केम्प व स्थाई केंद्र की स्थापना की गई। दिल्ली आदि केंद्रों में अनेक हॉस्पिटल्स का संचालन संगठन द्वारा किया जा रहा हैं। इसके अलावा रक्तदान शिविर भी द्वारा समय-समय पर हो रहे हैं।
उपाध्यक्ष आरके चतुर ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा देशभर के प्रसूति अस्पतालों में नवजात शिशुओं के लिए बेबी किट का वितरण जैसा महत्वपूर्ण सेवा कार्य विस्तृत पैमाने पर आयोजित कर प्रतिवर्ष लाखों बेबी किट नवजात शिशुओं को प्रदान किए जाते हैं। इसके अलावा बाढ़, बारिश, भूकम्प, महामारी आदि प्राकृतिक आपदा के समय तथा विशेष कर अकाल ग्रस्त इलाकों में पीने के पानी के टेंकर तथा अनाज,कपड़े व दैनिक आवश्यकता की सामग्री आदि वितरण कर महावीर इंटरनेशनल अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते हुए पीडि़तों का मददगार बनता हैं।
कार्यक्रम संयोजक राज लोढ़ा ने बताया कि 4 जुलाई को महावीर इंटरनेशनल की स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। 5 अप्रैल को अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर वी एस बापना के नेतृत्व में वर्ष 2015-17 की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में संमिलित होने हेतु देश भर के 500 के करीब वीर- विराएं उदयपुर पहुंच रहे हैं।