महावीर युवा मंच संस्थान का 111 प्रतिभा सम्मान समारोह
उदयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के चेयरमैन प्रो. बीएल चौधरी ने कहा कि युवा शक्ति जिस ओर मुड़ती है, देश उसी धारा में चल पड़ता है। उदयपुर में कहीं भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है तो सिर्फ उसे निखारने और मंच प्रदान करने की। महावीर युवा मंच संस्थान ने ऐसी प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर सराहनीय कार्य किया है।
वे रविवार को महावीर जैन परिषद के निर्देषन में महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के समापन पर श्री महावीर युवा मंच संस्थान के तत्वावधान में अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित 111 प्रतिभाओं के सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीतो (जैन इंटरनेषनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेषन) के पूर्व वाइस चेयरमैन मोटीवेषनल स्पीकर शांतिलाल कवाड़ ने की। विषिष्ट अतिथि कार्यवाहक षिक्षा उपनिदेषक भरत मेहता थे।
प्रो. चौधरी ने कहा कि राजस्थान षिक्षा बोर्ड एकमात्र ऐसा बोर्ड है जो नवीं एवं दसवीं कक्षा दोनों की परीक्षाएं एक साथ लेता है जबकि केन्द्रीय षिक्षा बोर्ड सिर्फ दसवीं की परीक्षा लेता है। राजस्थान बोर्ड किसी भी मायने में कमतर नहीं है। सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं अपना लक्ष्य तय करें और आगे बढ़ें। हमारे समय में 70 प्रतिषत अंक प्राप्त होना भी बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती थी लेकिन आज 90 प्रतिषत भी कम हो गई है। समाज तभी जीवित रहेगा जब सांस्कृतिक मूल्य जीवित रहेंगे।
अध्यक्षता करते हुए जीतो के पूर्व वाइस चेयरमैन शांतिलाल कवाड़ ने कहा कि जीतो का उद्देष्य षिक्षा को आगे बढ़ाना है। मंदिरों, उपासरों से पहले षिक्षा के मंदिर बनेंगे। आज का युग प्रतिस्पर्धात्मक है। जीतो की परिकल्पना ही यही है। युवा अपना लक्ष्य तय करें, सोची-समझी रणनीति के साथ आगे बढ़ें और लक्ष्य साध लें। अब तक जैनों को बनिया, महाजन के रूप में जाना जाता था लेकिन बीते कुछ वर्षों में हमारे बच्चों ने षिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहिचान बनाई है। षिक्षा के बिना कुछ भी नहीं है। उन्होंनेयहूदियों का उदाहरण देते हुए कहा कि आज यहूदी भी अमेरिका में अत्यावष्यक हो गए हैं। भले ही वे जनसंख्या में कम हों लेकिन वहां की ग्रोथ के लिए आवष्यक हैं। उनके बिना वहां का कोई काम नहीं हो सकता।
सम्मानित अतिथि के रूप में कार्यवाहक षिक्षा उपनिदेषक भरत मेहता ने कहा कि वे माता-पिता और गुरुजन बधाई के पात्र हैं जिनके बच्चों ने आज यह स्थान अर्जित किया। प्रतिस्पर्धा के इस युग में अच्छे अंक लाएंगे तभी आगे बढ़ पाएंगे। लक्ष्य तय करना ही होगा।
महावीर इंटरनेषनल के सेक्रेट्री नवरतनमल पारख ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान होना चाहिए। समाजजनों का षिक्षा की ओर अब ध्यान बढ़ा है। यह अच्छी बात है। 90 प्रतिषत से उपर अंक वालों में भी इतने विद्यार्थी हैं, यह देखकर मन प्रफुल्लित हो उठता है। समाज को आगे बढ़ाने का एकमात्र साधन षिक्षा है। अधिक से अधिक षिक्षा प्राप्त करें तभी उन्नति संभव है। भाग्य भी साथ देगा लेकिन तब जबकि आप पुरुषार्थ करेंगे।
इससे पूर्व संस्थान के मुख्य संरक्षक एवं महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में गत 23 मार्च से आयेाजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी में समाजजनों की उल्लेखनीय भागीदारी रहने पर साधुवाद देते हुए कहा कि अगले वर्ष लीप ईयर में एक लाख लोगों का महाकुंभ होगा। उन्होंने संस्थान द्वारा गत 16 वर्षों से निरंतर हो रहे सामूहिक विवाह आयोजन एवं 22 वर्षों से हो रहे प्रतिभा सम्मान समारोह की जानकारी दी।
अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी, माल्यार्पण, उपरणा ओढ़ा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। छात्रों को श्रीफल, उपरणा एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इससे पूर्व संस्थान अध्यक्ष लोकेष कोठारी ने अतिथियों, आगंतुकों का शब्दों से स्वागत किया। मंगलाचरण विजयलक्ष्मी गलुण्डिया एवं समूह ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सोनिका जैन ने किया। आभार संस्थान के उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाष चोरडिय़ा ने व्यक्त किया।
सम्मानित होने वाले छात्र: दसवीं में महावीर कोठारी, गौरव जैन, मोक्षा डागलिया, मुदित बापना, प्रातुल्य सेठिया, प्रियांषी कोठारी, जैनिषा भाणावत।
बारहवीं: षिखर धींग, आयुषी सोनी, भाविका जैन, युधिका भंडारी, आयुष चित्तौड़ा, अपूर्वा जैन, दिव्या जैन, अक्षरा पोरवाल, सुहानी दोषी, श्रुति जैन, शालिनी जैन, प्रिंकल तलेसरा, आयुषी लोढ़ा, विराट जैन, भाविका भादविया, विपुल जैन, जूही गेलड़ा, जया बापना, अंजली चपलोत, प्रेरणा जैन, रक्षा भंडारी, अविरल जैन, तुषार भंडारी, निकित जैन, मृदुल जैन, भव्य जैन, अक्षय जैन, विभूति तलेसरा, तरूण सहलोत।
सीए/सीएस: मितेष चोरडिय़ा, दिषा श्री छाजेड़, प्रफुल्ल जैन, अखिल नाहर, प्रकृति धींग, हिना फत्तावत, हिमांगी गदिया, राजश्री दक, सौम्या तलेसरा, आयुषी खोड़पिया, हितेष कुमार मेहता, षिखा भोलावत, ध्रुविषा मुर्डिया, अक्षय जैन, रूचि जैन, निखिल गदिया, रौनक कंठालिया, अतुल जैन, रिनी दोषी, दीपिका चौधरी, सुरभि जैन, सोमाली जैन
जनरल सूची: भावना जैन, भारती जैन, अर्पित डांगी, अर्पित चेलावत, मानव जैन, अभिलाष कोठारी, विषाखा खमेसरा, यष कोठारी, दिव्यांषु जैन, प्रखर जैन, आयुषी मेहता, दिवेष मारू, राहुल कुमार गलुण्डिया, मेघना नाहर, राकेष बापना, अर्चित जैन, श्वेता मारू, दिव्यांषु कोठारी, कुलदीप सुराणा, जया कोठारी, स्नेहा बाबेल, अनिता सोजतिया, रेणु हिंगड़, रागिनी पामेचा, धरिति बापना, रौनक जैन, इन्द्रा भंडारी, वंदन कोठारी, हर्षिल खोड़पिया, नरेष हरकावत, प्रिया डागलिया, नीलू सुराणा, छाया खाब्या।