उदयपुर युनाईटेड राउण्ड टेबल इण्डिया का संगीतमय आयोजन
उदयपुर। उदयपुर यूनाईटेड राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा शहर के नन्हें-नन्हें बच्चों से लेकर 15 वर्ष तक के युवक-युवतियों के लिए 12 दिन का नृत्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बॉलीवुड के ख्यातनाम कोरियोग्राफर श्यामक डावर की एकेडमी के कोरियोग्राफर द्वारा बच्चों को डांस का गहन प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात बीति रात्रि को जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों द्वारा शानदार नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें बॉलीवुड की झलक दिखाई दी। नन्हें-नन्हें बच्चों ने स्प्रिंग फन नामक इस कार्यक्रम में रंग-बिंरगे परिधान पहन कर भारतीय एंव पाश्चात्य संगीत की धुनों पर आकर्षक प्रस्तुति दी तो वहंा उपस्थित अभिभावकों ने झूमते हुए सीटी बजाकर एंव तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ उनका हौसला बढ़ाया। बच्चों ने शेर, बंदर,बकरी, जिराफ,खरगोश, हिरण के रूप में संगीत पर दी गई प्रस्तुति ने एक बारगी तो जंगल में नाचते गाते जानवरों की याद दिला दी। युवक-युवतियों ने हिपहोप, शेक एट लाईट शमी, सटरडे-सटरडे.., भांगड़ा मेडली पूरा लंदन का मुखड़ा.. के साथ-साथ हेलन मेडली पर जब ये मेरा दिल दिवाना, दिवाना-दिवाना, प्यार का दिवाना.. सहित बॉलीवुड की ख्यातिप्राप्त नृत्यंागना हेलन पर फिल्मायें गये गीतों पर जब बच्चे नाचे तो दर्शकों के मुंह से वाह निकल गया और वन्स मोर की मांग कर दी।
इस अवसर पर राउण्ड टेबल इण्डिया के एरिया वाइस चेयरमेन पुनीत बंसल, एरिया चेयमेरन सम्प्रति दुगड़, कोरियोग्राफर कमल, अनुशा अतुल मेहतानी, जी.डी.गोयनका इंटरनेशनल स्कूल के अनिल शाह, प्राचार्य वास, आदित्य शाह, आदिल, राजू कोठारी को टेबल की ओर से दीपक भंसाली, ऋषभ वर्डिया, सौरभ गांधी, मधुकर दुबे, सौरभ जैन, पुनीत टाया, कपिल सुराणा ने स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सहयोगियों को सम्मानित किया।