तीन दिवसीय ‘‘फिजियोफेस्ट 2015’’ का शुभारंभ
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक फिजियोथेपी चिकित्सा महाविद्यालय का तीन दिवसीय ‘फिजियोफेस्ट 2015’ का शुभारंभ मंगलवार को महाविद्यालय के सभागार में आरंभ हुआ।
शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं रजिस्ट्रार प्रो. सी.पी. अग्रवाल ने किया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मेहता ने की। विशिष्ठ अतिथि डॉ. शशि चितौड़ा, डॉ. अमिया गोस्वामी ने की। समारेाह के प्रभारी डॉ. एस.बी. नागर ने बताया कि समारोह के प्रथम दिन निबंध प्रतियोगिता, आशुभाषण, काव्य पाठ, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया जिसमें आशुभाषण व काव्य पाठ में वंश गोयल ने प्रथम, लिंग भेद पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में संजना क्रिश्यन, प्रेक्षा जैन ने प्रथम, प्रश्नोत्तरी में आशीष जेयरवाल, होजेप्पा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समारोह का संचालन डॉ. अर्जुन सिंह व डॉ. युथिका राव ने किया। प्रभारी डॉ. एस.बी. नागर ने बताया कि बुधवार को मेहंदी व रंगोली व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयेाजन महाविद्यालय के सभागार में किया जायेगा।