पेसिफिक मेडिकल कॉलेज का रोड शो
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के कम्यूनिटी मेडिसन विभाग ने 7 अप्रेल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर आम नागरिक को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए फूड सेफ्टी पर रोड शो का आयोजन किया।
कम्यूनिटी मेडिसन विभाग के हेड डॉ. दिनेश भटनागर ने बताया कि रोड शो में पीएमसीएच के 150 मेडिकल विद्यार्थियों ने सुखाडिया सर्किल पर स्थित फास्ट फूड सेन्टरों के साथ-साथ हथठेलों पर चाट बेचने वालों को भी अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ आम नागरिकों को सुरक्षित भोजन के पांच मंत्र एवं इक्कीस सूत्रो के बारे में जानकारी दी।
हॉस्पीटल परिसर में फूड सेफ्टी मैनेजमेन्ट पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। इस दौरान पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ. एस एस सुराणा ने मेडीकल विघार्थीओ एवं मरीजो को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर हम छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दे तो भोजन के द्वारा फैलने वाली बीमारियो से बच सकते है। इस सेमीनार में हॉस्पीटल के सभी विभागो के विभागाध्यक्षों सहित हॉस्पीटल का समस्त स्टाफ मौजूद था।