उदयपुर। लेकसिटी ब्यूटी क्लब उदयपुर व हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजेशन (एचबीओ) द्वारा चार से सात अप्रेल तक एडंवान्स मेकअप कार्यशाला का आज समापन हुआ। कार्यशाला में शहर की 21 मेकअप एक्सपर्ट ने हिस्सा लिया और मेकअप की नवीनतम तकनीकी जानकारी प्राप्त की।
संगठन की अध्यक्ष मंजू शर्मा व सचिव आशा कालरा ने बताया कि इस कार्यशाला मे विभिन्न प्रकार की तकनीक जिसमें प्रोडक्ट सलेक्शन, फाउन्डेशन एप्लीकेशन, फेस कटिंग, ब्लशर एप्लीकेशन, आई मेकअप, आईलेशेस लगाने के तरीके, ज्वेलरी व ड्रेस के अनुसार मेकअप के बारे मे देश के प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट यदु शर्मा ने बेसिक व एडवान्स प्रशिक्षण दिया। चार दिनों तक 21 प्रतिभागीयो ने अपने – अपने मॉडल्स मेकअप प्रेक्टिस की और जिसमे करेक्शन यदु शर्मा व अर्चना सिंह ने करके मेकअप की कमियों को सुधारा। होटल गुलाबाग रोड ’’मुकुन्द विला’’ मे सर्टिफिकेट देकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया तथा 21 मॉडल तैयार की गई, जिनका रैम्प वॉक हुआ।