उदयपुर. गीतांजली ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र, लोयरा, उदयपुर द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र लोयरा, उदयपुर में आयोजित हुआ जिसमें लोयरा व आस पास के विभिन्न क्षेत्रों से आए सौ रोगियों ने लाभ उठाया। शिविर का उद्घाटन लोयरा सरपंच पन्नादेवी पत्नी किशनलाल भील ने किया।
शिविर में गीतांजली हॉस्पिटल के चेस्ट एवं टीबी विशेषज्ञ डॉ अश्फाक हुसैन, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ पंकज सक्सेना, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ लिपा मोहन्थी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ दीपमाला, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ निधिश अग्रवाल, मनोचिकित्सा विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र जिंगर एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव आमेटा ने निःशुल्क परामर्श दिया। शिविर में रोगियों ने ब्लड व शुगर जांचों का निःशुल्क लाभ उठाया। शिविर में चयनित रोगियों का नेत्र रोग व जनरल सर्जरी का इलाज गीतांजली हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क किया जा रहा है।