दिगम्बर जैन बीसा हुमड़ क्लब ने किया सम्मान
उदयपुर। श्री दिगम्बर जैन बीसा हुमड़ क्लब ने पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के चेयरमैन राहुल अग्रवाल को मानव सेवा को समर्पित सामाजिक सरोकार के उत्कृष्टि कार्यों के लिए आज तस्वीर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कॉर्डिनेटर मयूरी जैन ने बताया कि इस सम्मान समारोह में क्लब के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश कारवा, निलेष कारवा, दिलीप भिण्डा एव महेश गदिया उपस्थित थे। इस अवसर पर अग्रवाल ने विश्वास दिलाया कि संस्थान षुरू से ही मानव सेवा के लिए समर्पित है और आगे भी सामाजिक सरोकार के कार्यो में मदद के लिए प्रयासरत रहेगा।