उदयपुर। अम्बामाता थाना पुलिस ने नकली किन्नर बन लोगों के मकान में किराए रहकर नकली जेवर के बदले लाखों रुपए लेकर फरार युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार देवाली निवासी जगदीश कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके मकान में डूंगरपुर निवासी बाबूलाल मीणा किराए पर रहा था। वह अपने आपको किन्नेर बताता था और महिलाओं तो कभी पुरुषों के कपड़े पहनकर घूमता था। उसने 35 लाख की एफडी होना बताकर बीमारी के बहाने उससे दो लाख 30 हजार रुपए ऐंठ लिए। आरोपी ने उसे अपने जेवर दिए थे। फिर उसने पैसे नहीं दिए तो जेवर की जांच कराने पर वे नकली निकले। पुलिस ने जांच की तो आरोपी बार बार जगह बदलता रहा। पुलिस टीम इसके पीछे लगी रही और डूंगरपुर में किराए से रह रहे बाबूलाल को गिरफ्तार किया।