विश्व होम्योपैथिक दिवस पर मनाया डॉ. हेनीमेन का जन्म दिवस
उदयपुर। राजस्थान विद्यापीठ के होम्योपेथीक मेडिकल महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, डबोक में शुक्रवार को होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डॉ. सेमुअल हेनिमेन का 260 वीं जयंती मनाई गई।
प्राचार्य डॉ. अमिया गोस्वामी ने बताया कि होम्योपैथिक प्रकृति के शाश्वत एवं अकाट्य सिद्धान्त पर आधारित वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति है जिसको डॉ. हेनीमेन ने सन् 1796 में प्रतिपादित किया। होम्योपैथिक में रोगी की चिकित्सा समान लक्षणों के आधार पर की जाती है। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी में भाग लिया।
प्रतियोगिता में नूपुर प्रथम, शुभम शर्मा द्वितीय, कश्यप रावल तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में हेनिमेन की जीवनी पर भी नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में डॉ. राजन सिंह सूद, डॉ. लिलि जैन, डॉ. आभा रानी, डॉ. रवि भारद्वाज एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।