लोगों की भीड़ को देख घबराया
उदयपुर। सज्जनगढ़ अभयारण्य स्थित बायोलॉजिकल पार्क में उद्घाटन के बाद रविवार को निशुल्की होने का लाभ उठाकर जनता खासी संख्याॉ में पहुंची जिसे देखकर एक हिरण शावक बेहोश हो गया जिसे तुरंत चिकित्सकीय उपचार दिया गया। अब उसकी हालत ठीक है।
उप वन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर मोहन राज ने बताया कि बायोलॉजिकल पार्क में 14 हिरणों को लाया गया है जिनमें करीब 4 हिरण के शावक है। इनकी उम्र करीब 4 से 5 माह है। उद्घाटन समारोह के बाद बॉयोलोजिकल पार्क में आई भीड़ को देखकर हिरण का बच्चा घबरा गया और मौके पर बेहोश हो गया।
बेहोशी के समाचार प्राप्त होने पर चिकित्सक डॉ. श्रवण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम ने उसका उपचार किया। इसके बाद हिरण की हालत सामान्य होने पर उसे फिर से चितक के पिंजरे में छोड़ दिया गया। ज्ञातव्य है कि बायोलोजिकल पार्क के उद्घाटन से दो दिन पूर्व ही पार्क में टाइगर मोनू की चूहों से फैली लेप्टोस्पाइरोसिस से मौत हो गई थी। टाइगर को 5 मार्च को वन विभाग की टीम द्वारा बैनरघाटा, बेगलुरू से एक टाइगर, शेर के जोड़े को उदयपुर लाया गया था। मोनू की मौत के बाद पार्क में 21 प्रजाति के 59 वन्यजीवों के स्वास्थ्य पर खतरा बना हुआ है।